FATEHABAD-RATIA ROAD,VILLAGE AYALKI,FATEHABAD,HARYANA
Mon - Sat 09:00am - 06:00pm
(+91) 7988021018
शिलान्यास समारोह
गौ माता का आशीर्वाद
आधुनिक गौशाला सुविधाएं
शांति और सुकून का माहौल
संरक्षित आश्रय स्थल

श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला अयाल्की

Foundation Ceremony

अयाल्की गाँव में ऐतिहासिक पहल के तहत गौशाला का शुभारंभ

🕉️ गावो विश्वस्य मातरः 🕉️

"Cows are the mothers of the world"

🕉️
🐄
🌸
🙏
1 / 5
Gaushala Logo

स्वागत है

श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला अयाल्की में आपका हार्दिक स्वागत है। यहाँ हम गौ माता की सेवा और संरक्षण के लिए समर्पित हैं। आइए, इस पुण्य कार्य में हमारे साथ जुड़िए और गौ सेवा का पुण्य कमाइए।

शिलान्यास समारोह

Foundation ceremony with religious rituals
Foundation ceremony with community members
Foundation ceremony with calf blessing
Trustees at the foundation ceremony
Community gathering at foundation ceremony
Religious leaders at foundation ceremony
Foundation plaque with details
Unveiling of foundation plaque

Foundation Ceremony

Shree Krishan Parnami Gaushala, Ayalki

अयाल्की गाँव में ऐतिहासिक पहल

अयाल्की गाँव में आज एक ऐतिहासिक पहल के तहत गौशाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि श्री प्रवीण जोड़ा, प्रमुख समाजसेवी श्री देवीदयाल तायल, सरपंच श्रीमती कविता रानी और श्री महेंद्र सिंह लखेरा (सरपंच प्रतिनिधि) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही, श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला चैरिटेबल ट्रस्ट अयाल्की के सदस्यगण, अतिथिगण और ग्रामवासी भी इस पुण्य कार्य के साक्षी बने।

कार्यक्रम की विशेषता रही कि दिलखुश, सुपुत्री श्री रमेश कुमार धानक के करकमलों से शिलान्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी दानी सज्जनों ने उत्साहपूर्वक दान देकर इस कार्य को और भी भव्य बना दिया।

दानदाताओं की सूची में प्रमुख रूप से मुख्यातिथि श्री प्रवीण जोड़ा ने 11 लाख रुपये का योगदान दिया। वहीं, सरपंच श्रीमती कविता रानी धर्मपत्नी श्री महेंद्र सिंह लखेरा ने चारदीवारी निर्माण के लिए 20 लाख रुपये समर्पित किए। ब्लॉक समिति मेंबर राकेश मुढ़ई ने 6 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की।

प्रमुख समाजसेवी श्री देवीदयाल तायल ने एक ट्रैक्टर ट्राली व पीने के पानी के बोर की सुविधा का दान देकर इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इनके साथ ही कई अन्य दानी सज्जनों ने भी उदारता दिखाते हुए अपने-अपने स्तर पर कुल 38 लाख 51 हजार 8 सौ रुपये का योगदान दिया।

ग्रामवासियों ने इस अवसर पर गौसेवा के महत्व को रेखांकित किया और ऐसे पुण्य कार्यों के लिए भविष्य में भी सहयोग देने का संकल्प लिया।

Our Mission

Cow Service

Selfless service and protection of mother cow

Community Service

Social welfare and religious activities

Religious Activities

Organization of worship and festivals

Recent Activities

Gau Pooja Festival

Grand celebration of annual cow worship

November 15, 2024

Annadaan Service

Free food for 500+ people

November 10, 2024

Animal Medical Camp

Free treatment for cows

November 5, 2024

Contribute to Cow Service

Even your small contribution can make a big difference in serving mother cow